शिव की नगरी वाराणसी में ऐसे अनेकों देवी देवताओ के मंदिर है, लेकिन शायद आपको यह जानकर शयद आश्चर्य होगा कि वाराणसी में एक प्रमुख ऐसा मंदिर भी है जो कि हमारे देश भारत की माता के नाम पर है इस मंदिर का नाम भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) है और यह मंदिर पूर्णतः भारत माता को समर्पित है और इस मंदिर में देश विदेश से अनेकों सैलानी घूमने और भारत माता के दर्शन के लिए आते है

भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) वाराणसी से जुड़ी रोचक जानकारियां
वाराणसी के प्रमुख विश्वविद्याला महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के परिसर में स्थित है भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir), भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) का निर्माण कार्य बाबू शिव प्रसाद गुप्त द्वारा 1918 शुरू हुआ और 1924 को पूरा किया गया है और 25 अक्टूबर 1936 में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा वाराणसी में भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) का उद्घाटन किया गया, और आज भी गुप्ता परिवार के द्वारा इस मंदिर के रख राखाओ का कार्य किया जाता है बीसवीं सदी के मशहूर हिंदी कवि मैथिली शरण गुप्त, जिन्हें प्यार से राष्ट्र कवि (राष्ट्रीय कवि) कहा जाता है ने भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) के उद्घाटन पर एक कविता की रचना की जिसे आज भी भारत माता मंदिर परिसर में एक बोर्ड पर लगाया गया है भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) में भारत माता की प्रतिमा संगमरमर द्वारा बनाई गई है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) में भारत माता की प्रतिमा सामान्य देवी देवताओ की तरह नहीं बल्कि इसमें भारत माता का वास्तविक नक्शा है जोकि भारत भर में स्थित पहाड़, मैदानों और महासागरों का प्रतिनिधित्व करती है

मशहूर हिंदी कवि मैथिली शरण गुप्त द्वारा रचित कविता जो भी भारत माता मंदिर परिसर में लगी हुई है कि कुछ पंक्तिया जोकि हम सब के बहुत करीब है
भारत माता का मंदिर यह
समता का संवाद जहाँ,
सबका शिव कल्याण यहाँ है
पावें सभी प्रसाद यहाँ ।जाति-धर्म या संप्रदाय का,
नहीं भेद-व्यवधान यहाँ,
सबका स्वागत, सबका आदर
सबका सम सम्मान यहाँ ।
राम, रहीम, बुद्ध, ईसा का,
सुलभ एक सा ध्यान यहाँ,
भिन्न-भिन्न भव संस्कृतियों के
गुण गौरव का ज्ञान यहाँ ।नहीं चाहिए बुद्धि बैर की
भला प्रेम का उन्माद यहाँ
सबका शिव कल्याण यहाँ है,
पावें सभी प्रसाद यहाँ ।सब तीर्थों का एक तीर्थ यह
ह्रदय पवित्र बना लें हम
आओ यहाँ अजातशत्रु बन,
सबको मित्र बना लें हम ।
रेखाएँ प्रस्तुत हैं, अपने
मन के चित्र बना लें हम ।
सौ-सौ आदर्शों को लेकर
एक चरित्र बना लें हम ।बैठो माता के आँगन में
नाता भाई-बहन का
समझे उसकी प्रसव वेदना
वही लाल है माई का
एक साथ मिल बाँट लो
अपना हर्ष विषाद यहाँ
सबका शिव कल्याण यहाँ है
पावें सभी प्रसाद यहाँ ।मिला सेव्य का हमें पुज़ारी
मैथिली शरण गुप्त द्वारा रचित
सकल काम उस न्यायी का
मुक्ति लाभ कर्तव्य यहाँ है
एक एक अनुयायी का
कोटि-कोटि कंठों से मिलकर
उठे एक जयनाद यहाँ
सबका शिव कल्याण यहाँ है
पावें सभी प्रसाद यहाँ ।
भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) का मुख्य आकर्षण

- भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) इमारत के केंद्र में अखंड भारत का एक नक्शा प्रदर्शित करता है जिसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान सहित बलूचिस्तान, बांग्लादेश, बर्मा और श्रीलंका को प्रदर्शित किया गया है
- भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) परिसर में अबनिंद्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध पेंटिंग से प्रेरित भारत माता की एक पेंटिंग लगी हुई है
- हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी) को भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) परिसर में स्थित अखंड भारत के मानचित्र में चित्रित जलाशयों में पानी भर दिया जाता है और सतहों को फूलों से सजाया जाता है
भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) कैसे पहुंचे ?

- भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) वाराणसी शहर के केंद्र और महात्मा गाँधी काशी विद्या पीठ परिसर में स्थित है और जहाँ पहुंचना बेहद आसान है
- वाराणसी रेलवे स्टेशन से भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) महज़ एक किलोमीटर दूरी में स्थित है, जहाँ आप पैदल या ई-रिक्शा से 5-10 मिनट में पहुंच सकते है
- यदि आप कैंट बस अड्डा से भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) आते है तो वहाँ से भी भारत माता मंदिर महज़ एक किलोमीटर दूरी है जहाँ आप पैदल या ई-रिक्शा से 5-10 मिनट में पहुंच सकते है
- यदि आप हवाई यात्रा द्वारा वाराणसी में प्रवेश कर रहे है और सीधे भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) जाना चाहते है तो आपको बता दे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भारत माता मंदिर 22 किलोमीटर दूर है जहाँ आप वाराणसी सिटी बस, ऑटो रिक्शा या फिर प्राइवेट कैब सर्विस से पहुंच सकते है
- यदि आप रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट के अलावा कही और से भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) आना चाहते है तो आप गूगल मैप का सहारा निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके ले सकते है